ख़बर को शेयर करें।

IPL Trophy 2025: आईपीएल ट्रॉफी 21 फरवरी को जमशेदपुर पहुंचेगी। बिष्टुपुर के पीएम मॉल में क्रिकेट प्रेमी उसका दीदार कर सकेंगे। शाम चार बजे से ट्रॉफी टूर कार्यक्रम की शुरुआत होगी। ट्रॉफी टूर के दौरान केकेआर की ओर से प्रशंसकों लिए मनोरंजक खेल का भी आयोजन होगा। इसके विजेता को विशेष उपहार जीतने का मौका भी मिलेगा। यह इतिहास में पहली बार है कि कोई आइपीएल फ्रैंचाइजी अपने गृह शहर से बाहर ट्रॉफी टूर का आयोजन कर रही है। ट्रॉफी टूर का आयोजन नौ शहरों में किया जा रहा है। 23 फरवरी को ट्रॉफी रांची पहुंचेगी।