---Advertisement---

बोकारो स्टील के ऐश पॉन्ड से छाई युक्त पानी का कूलिंग पॉन्ड में प्रवाह का मुद्दा विधानसभा में उठाएंगे: विधायक सरयू

On: February 19, 2025 3:24 PM
---Advertisement---

बोकारो: जमशेदपुर पश्चिम से जेडीयू विधायक सरयू राय ने दावा किया है कि बोकारो स्टील के ऐश पॉन्ड से छाई युक्त पानी का कूलिंग पॉन्ड में प्रवाह को गंभीर मुद्दा बताते हुए कहा कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ऐसे मामलों को लेकर बेहद गंभीर है और फ्लाई ऐश के डिस्पोजल के लिए दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं, लेकिन इसका पालन नहीं किया जा रहा है।

बोकारो सर्किट हाउस में पत्रकार सम्मेलन में उन्होंने कहा कि यह मामला वे विधानसभा में उठाएंगे.जेडीयू विधायक सरयू राय ने कहा कि बोकारो स्टील और दामोदर वैली कॉरपोरेशन (डीवीसी) की ओर से होने वाले फ्लाई ऐश डिस्पोजल के मुद्दे पर किए गए दावों में कोई सच्चाई नहीं है. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि झारखंड पॉल्यूशन बोर्ड ने अब तक बोकारो स्टील को किसी भी प्रकार का नोटिस नहीं दिया है. उनका यह भी कहना था कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ऐसे मामलों को लेकर बेहद गंभीर है और फ्लाई ऐश के डिस्पोजल के लिए दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं, लेकिन इसका पालन नहीं किया जा रहा है।

.सरयू राय ने कहा कि सरकार को इस तरफ ध्यान देना चाहिए कि प्रदूषण से जुड़ी समस्याएं गंभीर बनती जा रही हैं और अगर समय रहते इसपर उचित कदम नहीं उठाया गया, तो इसका असर पर्यावरण पर पड़ा सकता है. उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र में वह इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाएंगे और इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई की मांग करेंगे.

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now