प्रयागराज:संगम स्नान और कपड़े बदलती महिलाओं के वीडियो बनाने, खरीदने, बेचने वालों की खैर नहीं! विदेशी कनेक्शन का खुलासा
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। मेला प्रशासन और साइबर सेल सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रख रहा है। वहीं, पुलिस ने यह भी बताया कि कुछ लोग महाकुंभ से जोड़कर कुछ पुरानी तस्वीरें और वीडियो वायरल कर रहे हैं। इन मामलों की भी जांच जारी है। महाकुंभ प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि अगर कोई संदिग्ध गतिविधि दिखें तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।
- Advertisement -