---Advertisement---

बिशुनपुरा: श्री विष्णु मंदिर वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को लेकर बैठक सम्पन्न

On: February 23, 2025 1:33 PM
---Advertisement---

बिशुनपुरा(गढ़वा): बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय के पोखरा चौक स्थित श्री विष्णु मंदिर विकास समिति के द्वारा श्री विष्णु मंदिर वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को लेकर एक बैठक की गई। बैठक में आगामी 4 मार्च से सात दिवसीय भव्य वार्षिकोत्सव कार्यक्रम मनाने का निर्णय लिया गया।

कार्यक्रम के अनुसार 4 मार्च को अखंड कीर्तन, 5 मार्च को भव्य शोभायात्रा के साथ कलश यात्रा निकाली जाएगी। इसके साथ ही सात दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत हो जाएगी। वहीं प्रत्येक दिन भंडारा का आयोजन किया जाएगा। साथ ही कथा वाचक द्वारा 7 दिनों तक प्रवचन किया जाएगा। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को लेकर झूलन, नौका, टॉय ट्रेन, जादूगर जैसे मेला का भी आयोजन किया जाएगा।

मौके पर बैठक में श्री विष्णु मंदिर विकास समिति समिति के अध्यक्ष नारायण शर्मा, सचिव गौरीशंकर गुप्ता, कोषाध्यक्ष ज्वाला प्रसाद गुप्ता, प्रवक्ता अजय प्रसाद यादव, भोलानाथ साहू, शिव कुमार ठाकुर, प्रभु चंद्रवंशी, सचिन गुप्ता, महेंद्र चन्द्रवंशी, संजय चंद्रवंशी, मखन पासवान, सचिन कुमार, अशोक राउत सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now