---Advertisement---

संस्कार भारती तरुण प्रभा की सदस्या अजेता को अंतर्राष्ट्रीय गीता श्लोक पाठ पाठ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान

On: February 24, 2025 4:22 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर:संस्कार भारती के किशोर आयाम तरुण प्रभा की सदस्या सुश्री अजेता श्री कनौजे ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुए गीता श्लोक पाठ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करके अपने झारखंड राज्य को गौरवान्वित किया है। अजेता श्री का गीता पाठ दिनांक 21/2/2025 को हरे कृष्णा टीवी पर दोपहर 2:00 PM प्रसारित किया गया, जिसमें गीता का मधुर उचारण करते हुए उसका अर्थ भी बताया है। विद्या भारती चिन्माया विद्यालय की विद्यार्थी होने के साथ ही अजेता संगीत अकादमी टेल्को रिक्रिएशन क्लब में शास्त्रीय संगीत की शिक्षा प्राप्त कर रही हैंl

इन्होंने अपने शहर और राज्य स्तर पर कई पुरस्कार भी जीते हैं और AIR आकाशवाणी तथा झारखंड दूरदर्शन D D नेशनल में भी अपनी प्रतिभा का जादू बिखेरा है l अजेता श्री के माता पिता का नाम श्री सुनील कुमार कनौजे निमिषा कनौजे अपनी सुपुत्री को शिक्षा के अलावे आध्यात्मिक ज्ञान के लिए अग्रसर किया है, ऐसे अभिभावकों से ही हमारा समाज और देश अपनी संस्कृति की पहचान बना सकेगा ऐसी आशा है l

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें