---Advertisement---

डुमरी:ओवैसी की जनसभा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे का वीडियो प्रशासन ने देखा,मामला दर्ज

On: August 31, 2023 8:02 AM
---Advertisement---

डुमरी:डुमरी में एआइएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की अपने पार्टी के प्रत्याशी मोबिन रिजवी के समर्थन में जनसभा में कथित रूप से पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगने के मामले में ट्विस्ट आ गया है। इसका वीडियो वायरल हो रहा है और मामले को जिला प्रशासन में गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।जिले के डीसी और एसपी के निर्देश पर वीडियो अवलोकन दल के द्वारा भाषण के दौरान रिकॉर्ड वीडियो का अवलोकन किया गया और इस संदर्भ में संबंधित उड़नदस्ता दल, डुमरी के द्वारा डुमरी थाना में एआइएमआइएम के प्रत्यासी अब्दुल मोबिन रिजवी, पार्टी नेता मुजफ्फर हसन नूरानी और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

प्रशासन ने इस संदर्भ प्रेस बयान जारी करते हुए कहा है कि वीडियो के अवलोकन में यह पाया गया कि यह कृत्य आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है और सांप्रदायिक सद्भावना को बिगाड़ने का प्रयास है।डुमरी थाना प्रभारी पवन कुमार सिंह ने भी प्राथमिकी की पुष्टि की है।

बता दें कि डुमरी के केबी हाई स्कूल मैदान में एआइएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की सभा के दौरान बुधवार को दर्शक दीघा से एक युवक के द्वारा कथित तौर पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे। हालांकि इस दौरान असुदुद्दीन ओवैसी ने अपना भाषण रोक कर मंच से ही युवक को डांटा।

इधर इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर भी जंग शुरू हो गई।एक ओर एनडीए नेताओं ने भी कथित तौर पर पाकिस्तान जिंदाबाद का नारे लगाए जाने का पुरजोर विरोध करते हुए दोषियों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर एक पक्ष के द्वारा यह भी कहा जा रहा है कि पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे नहीं लगाए गए थे साकिर साहब जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे थे।

बहरहाल मामला दर्ज हो चुका है प्रशासन और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now