---Advertisement---

सिख विरोधी दंगे कांग्रेस के पूर्व सांसद सज्जन कुमार को उम्र कैद, सिख नेता बोले, मौत की सजा से कम मंजूर नहीं

On: February 25, 2025 9:08 AM
---Advertisement---

नई दिल्ली:सिख विरोधी दंगों के मामले में सज्जन कुमार को उम्रकैद की सजा सुनाई है।दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 1984 के सिख विरोधी दंगे में यह फैसला सुनाया। इधर दूसरी ओर सिख नेता ने उन्हें फांसी देने की मांग की है।

सिख नेता गुरलाद सिंह ने कहा, “… हमें मौत की सज़ा से कम कुछ भी मंजूर नहीं है… हम अदालत के फैसले से खुश नहीं हैं। हम सरकार से अपील करेंगे कि वे उच्च न्यायालय जाएं और सज्जन कुमार के लिए मौत की सज़ा की घोषणा करें…”

बता दें कि उन्हें एक नवंबर 1984 को सरस्वती विहार इलाके में पिता-पुत्र की हत्या से जुड़े मामले में दोषी ठहराया गया था।कांग्रेस के पूर्व सांसद सज्जन कुमार को दंगा, गैरकानूनी तरीके से एकत्र होने और हत्या आदि से संबंधित धाराओं के तहत 12 फरवरी को दोषी ठहराया गया था।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now