---Advertisement---

बालीगुमा में विधायक सरयू राय ने किया बाबा भोले शंकर मंदिर निर्माण का भूमि पूजन,बोले भव्य मंदिर बनेगा

On: August 31, 2023 3:26 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर: बालीगुमा बागान एरिया में श्री श्री सार्वजनिक शिव मंदिर निर्माण समिति के प्रांगण में

भगवान भोले शंकर और बजरंगबली का मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि

पूर्व मंत्री और जमशेदपुर पूर्वी के विधायक श्री सरयू राय विधायक उपस्थित रहे। विधायक ने मंदिर समिति एवं बस्ती वासी से मुलाकात किया एवं उनके द्वारा सहयोग का आश्वासन दिया गया।बालीगुमा भव्य मंदिर बनेगा जिसमें बाबा भोले शंकर और बजरंगबली की मूर्ति स्थापित की जाएगी।

इस अवसर पर विधायक सरयू राय की ओर से पूजा अर्चना कर भूमि पूजन किया गया। पुजारी ने विधि व्यवस्था से भूमि पूजन करवाया। इसके बाद भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। भूमि पूजन कार्यक्रम में समिति के सदस्य पदाधिकारी और ग्रामीण लोग उपस्थित थे।

भूमि पूजन कार्यक्रम को सफल बनाने में विनोद राय मानगो अध्यक्ष, वीरेन महतो, जितेंद्र सिंह, राजेश सिंह, डी के मिश्रा के साथ-साथ मंदिर समिति के अध्यक्ष नंदू प्रसाद, उपाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद, कोषाध्यक्ष एसएस राय एवं मंदिर कार्य समिति के सदस्य इत्यादि उपस्थित रहे

एवं भूमि पूजन में सहयोग किया। इस अवसर पर विधायक सरयू राय ने समिति के अध्यक्ष नंदू प्रसाद को कहा कि यह मंदिर जैसा की आपके द्वारा जमीन दान कर दिया गया है, आपका नाम इस मंदिर के साथ अमर हो गया। विधायक का यह भी कहना है कि वर्षों से बालीगुमा बागान एरिया में उन्हें मंदिर की कमी खलती थी जो अब साकार हो रहा है।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now