---Advertisement---

बिशुनपुरा: पीएम किसान योजना से किसानों के नाम कटने पर समाजसेवी बलराम पासवान के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने प्रखंड कार्यालय पर किया धरना-प्रदर्शन

On: March 3, 2025 2:19 PM
---Advertisement---

अजीत कुमार रंजन

बिशुनपुरा (गढ़वा): बिशुनपुरा प्रखंड के हजारों किसानों के पीएम किसान सम्मान निधी योजना से नाम कट जाने से समाजसेवी बलराम पासवान के नेतृत्व में सैकड़ो किसानों ने प्रखंड कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। किसानों ने प्रशासन पर घोर लापरवाही का आरोप लगाया है। धरना के दौरान समाजसेवी बलराम पासवान ने कहा कि दस दिन पूर्व जिम्मेवार प्रतिनिधि के द्वारा फर्जी किसानों द्वारा पीएम किसान का लाभ लेने का आरोप लगाया गया है। जिसके बाद से फर्जी किसानों का नाम नही कटा और प्रखंड के योग्य हजारों किसानों का नाम कट गया। जिसका मैसेज मोबाइल में भी आया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल में होली का त्योहार आएगा। लेकिन किसानों के खाते में पैसा नही आने के कारण त्योहार भी फीका हो गया है। उन्होंने कहा कि बिना सत्यापन किये अचंल अधिकारी ने हजारों किसानों का नाम सूची से हटा दिया है। जिसके कारण सभी किसान काफी परेशान हैं। इस दौरान किसानों ने बलराम पासवान के अगुआई में स्थानीय किसानों लाभुकों का पुनः नाम जोड़ने हेतु अंचल अधिकारी राजेश कुमार को उपायुक्त के नाम से मांग पत्र सौंपा है। मांग पत्र में दर्शाया है कि कुछ जनप्रतिनिधि के द्वारा शोशल मीडिया के माध्यम के फर्जी किसान होने का आवाज उठाया गया था। जिसके बाद स्थानीय हजारों किसानों का नाम काट दिया गया। नाम कट जाने से हजारो किसान जनप्रतिनिधि से उदासीन हैं। उपायुक्त से किसानों का नाम पुनः जोड़ने का आग्रह किया है। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि किसानों का नाम कटने से घबराने की जरूरत है। इसको लेकर एक कमिटी के गठन किया गया है। ग्राम स्तर पर योग्य किसानों का सत्यापन कर नाम जोड़ा जाएगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now