गढ़वा: भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष उमेश कश्यप के नेतृत्व में पलामू सांसद श्री विष्णुदयाल राम जी को शहर के समस्याओं को लेकर माँग पत्र सौंपे। गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र में शहरी जलापूर्ति महीनों से बंद है।जल्द चालू नहीं किया गया तो गर्मी के मौसम में आम जनता को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। दीपुवा मुहल्ला ,कचहरी रोड,सहिजना रोड ,साई मुहल्ला में अभिलंब चालू कराने के लिए एवम् अंचल कार्यालय में ज़मीन से संबंधित कार्य अंचल पदाधिकारी कर्मचारी के द्वारा माल बंधी ,म्यूटेशन ,रसीद कटवाने ,ऑनलाइन करवाने संबंधित कार्य समय पर नहीं करने पर आम जनता को भारी परेशानी होता है। चिनिया रोड में रोड निर्माण का कार्य धीमी गति से करने पर आमजनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहाँ के लोग धूल से परेशान है।बच्चों को स्कूल , वृद्ध को मॉर्निंग वॉर्क सभी लोगो को परेशानी हो रहा है उक्त सभी माँगो के साथ माँग पत्र सांसद महोदय को सौंपे मंडल अध्यक्ष उमेश कश्यप गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र से संबंधित अन्य और समस्याओं के बारे में सांसद महोदय को अवगत कराने का कार्य किया गया सभी बातो को गंभीरता से सुनने पर उसे जल्द पूरा कराने का आश्वासन दिये एवम् संबंधित पदाधिकारी को फ़ोन भी किए मौक़े पर उपस्थित भाजपा नेता संतोष कश्यप बूथ अध्यक्ष अमर गुप्ता उपस्थित थे।