अजीत कुमार रंजन
बिशुनपुरा (गढ़वा): बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय के पोखरा चौक स्थित भगवान श्री विष्णु मंदिर का 19वाँ वार्षिकोत्सव 8 दिवसीय कार्यक्रम को लेकर 24 घंटे का अखण्ड कीर्तन के साथ प्रारम्भ हो गया है। श्री विष्णु मंदिर के सचिव गौरीशंकर गुप्ता ने बताया कि 4 मार्च से 11 मार्च तक 8 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। मंगलवार को 24 घंटे का अखंड कीर्तन बिशुनपुरा रामायण मंडली द्वारा शुरू किया गया है। इसके साथ ही वार्षिकोत्सव कार्यक्रम प्रारम्भ हो गया है।

वहीं 5 मार्च बुधवार को सुबह 10 बजे से भगवान श्री विष्णु जी का भव्य शोभायात्रा के साथ कलश यात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि श्री विष्णु भगवान का शोभायात्रा एवं कलश यात्रा श्री विष्णु मंदिर परिसर से चलकर थाना स्थित बांकी नदी से कलश में पवित्र जल भर कर ब्लॉक मोड़, संध्या मोड़, ग्रामीण बैंक मोड़, अपर बाजार, चकचक मोड़, ग़ांधी चौक, पुरानी बाजार होते हुए पुनः श्री विष्णु मंदिर तक निकाली जाएगी।
कार्यक्रम को लेकर बिशुनपुरा में चहल पहल देखी जा रही है। चारो तरफ जय सिया राम की आवाज से पूरा क्षेत्र गुंजायमान है। इसके साथ ही वार्षिकोत्सव पर 8 दिनों तक कई धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कीर्तन में बिशुनपुरा रामायण मंडली, महुलीकला, ओढेया, पुरहे, दवनकारा, सेमरी, बंजारी, सखुवाहा, हुरही, दवनकारा, सेमरी सहित अन्य गांव के ग्रामीण अखण्ड कीर्तन मंडली में शामिल हैं। वहीं वार्षिकोत्सव को लेकर भव्य मेला का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें नौका झूला, टॉय ट्रेन, ब्रेक डांस, झूला सहित मनोरंजन हेतु अन्य चीजों की व्यव्स्था की गई है। वहीं वार्षिकोत्सव को लेकर प्रत्येक दिन शाम में बाहर से आए हुए प्रवचनकर्ता द्वारा प्रवचन किया जाएगा।
मौके पर मंदिर के मुख्य पुजारी त्रिदीप मिश्रा, श्री विष्णु मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष नारायण शर्मा, सचिव गौरीशंकर प्रसाद, कोषाध्यक्ष ज्वाला प्रसाद, उपकोषाध्यक्ष ललन प्रसाद गुप्ता, प्रवक्ता अजय प्रसाद यादव, सूचना मंत्री सचिदानंद गुप्ता, संरक्षक श्यामलाल प्रसाद गुप्ता, सदस्य शिवकुमार ठाकुर, नागेंद्र ठाकुर(छूनू), पृथ्वीनाथ पाल, भोलानाथ साहू, श्यामसुंदर राम, सहित अन्य लोग मौजूद थे।