ना बच सका कातिल, ना झूठ ही टिक पाया, धुरकी पुलिस के जज़्बे ने, फिर इंसाफ दिलाया।
धुरकी थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते रविवार को पुतूर गांव निवासी 70 वर्षीय रामधनी बैठा की हत्या उनके ही भतीजे राजेश्वर बैठा ने टांगी से हमला कर की थी। बताया जाता है कि आरोपी के भाई, जो होमगार्ड थे, उनकी मौत के बाद घर के अन्य सदस्य लगातार बीमार चल रहे थे। इसी के चलते राजेश्वर बैठा को शक था कि उसके चाचा (मृतक) तंत्र-मंत्र कर रहे हैं, जिससे उसके परिवार पर मुसीबतें आ रही हैं। इसी अंधविश्वास में आकर उसने गुस्से में इस वारदात को अंजाम दिया।
छापेमारी दल में डीएसपी सत्येंद्र नारायण सिंह, थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार, एसआई बिकु कुमार रंजक, सुभाष कांत अकेला, शैलेंद्र कुमार यादव, अजय कुमार यादव सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे।
- Advertisement -