ख़बर को शेयर करें।

शुभम जायसवाल

सगमा (गढ़वा):– गढ़वा जिले के धुरकी थाना क्षेत्र के शारदा गांव के पीपरखाड टोला में डायन-बिसाही के अंधविश्वास के कारण हुई वृद्ध की निर्मम हत्या का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया। मुख्य आरोपी राजेश्वर बैठा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

धुरकी थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते रविवार को पुतूर गांव निवासी 70 वर्षीय रामधनी बैठा की हत्या उनके ही भतीजे राजेश्वर बैठा ने टांगी से हमला कर की थी। बताया जाता है कि आरोपी के भाई, जो होमगार्ड थे, उनकी मौत के बाद घर के अन्य सदस्य लगातार बीमार चल रहे थे। इसी के चलते राजेश्वर बैठा को शक था कि उसके चाचा (मृतक) तंत्र-मंत्र कर रहे हैं, जिससे उसके परिवार पर मुसीबतें आ रही हैं। इसी अंधविश्वास में आकर उसने गुस्से में इस वारदात को अंजाम दिया।

थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई

घटना के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नगर उंटारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार के कुशल नेतृत्व और त्वरित निर्णय क्षमता के कारण पुलिस ने 24 घंटे के भीतर अपराधी को दबोच लिया। हत्या में प्रयुक्त टांगी और खून से सने कपड़े भी बरामद किए गए हैं। हालांकि, आरोपी ने साक्ष्य मिटाने के लिए घटना के समय पहने गए कपड़ों को जला दिया था, लेकिन पुलिस की सूझबूझ से केस का खुलासा जल्द हो गया।

उपेंद्र कुमार: एक कर्तव्यनिष्ठ और तेजतर्रार अधिकारी

धुरकी थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार अपनी तेज़ और निष्पक्ष कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं। उनकी अगुवाई में धुरकी थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था मजबूत बनी हुई है। अपराध नियंत्रण और त्वरित न्याय दिलाने में उनकी विशेष भूमिका रहती है। इस घटना में भी उनकी तेज कार्रवाई और सूझबूझ ने पुलिस की तत्परता का परिचय दिया।अपराधियों में भय का माहौल बना है, वहीं आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है।

छापेमारी दल में इनकी थी मौजूदगी

छापेमारी दल में डीएसपी सत्येंद्र नारायण सिंह, थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार, एसआई बिकु कुमार रंजक, सुभाष कांत अकेला, शैलेंद्र कुमार यादव, अजय कुमार यादव सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे।