पतंजलि योग परिवार ने धूमधाम से मनाई जमशेदजी टाटा नसरवान की जयंती
वैदिक यज्ञ – हवन, भजन संध्या, योग सत्र एवं बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
कार्यक्रम की शुरुआत जमशेदजी टाटा के तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए और दीप प्रज्वलित कर किया गया। सुप्रसिद्ध भजन गायक अनिल सिंह और उनके टीम द्वारा भजनों की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। योग शिक्षिका संगीता शर्मा के निर्देशन में पतंजलि योग कक्षा ग्वाला बस्ती के बच्चों की टीम द्वारा संगीतमय योग नृत्य का प्रदर्शन किया गया। यज्ञ प्रभारी आशुतोष कुमार झा और नरेंद्र कुमार के निर्देशन में संध्याकालीन यज्ञ हवन का आयोजन किया गया। प्रातः कालीन योग सत्र का संचालन पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी कृष्ण कुमार ने किया। इस अवसर पर योग के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले योग शिक्षक शिक्षिकाओं और बच्चो को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पोटका प्रखंड से भोला भकत, बोड़ाम प्रखंड से गौतम महतो, बंशीधर प्रमाणिक, धालभूमगढ़ प्रखंड से अजीत कुमार साहू, घाटशिला प्रखंड से चिन्मय बेरा,बहरागोड़ा प्रखंड से पार्वती शंकर बट्व्याल एवं पूरे जमशेदपुर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र से सैकड़ों पतंजलि कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। मंच का संचालन जमशेदपुर पतंजलि योग समिति के प्रखंड प्रभारी अशोक कुमार शर्मा ने किया।
- Advertisement -