---Advertisement---

गारू में प्रखंड समन्वय समिति की बैठक संपन्न, विकास योजनाओं के सुचारू क्रियान्वयन पर जोर

On: March 6, 2025 2:39 PM
---Advertisement---

निरंजन प्रसाद

गारु (लातेहार): लातेहार जिले के गारु प्रखंड मुख्यालय, 06 मार्च 2025 को प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री अभय कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड समन्वय समिति की महत्वपूर्ण बैठक आज आयोजित की गई। बैठक में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना, अबुआ आवास योजना, पीएम जनमन छात्रवृत्ति योजना, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं पशु शेड निर्माण सहित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गई।


बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री अभय कुमार ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी योजनाओं का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप स्वास्थ्य, समाज कल्याण, कृषि और शिक्षा के क्षेत्र में तेज़ी से विकास कार्य किए जाने चाहिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों को ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ पूरा करने का निर्देश दिया।

योजनाओं का धरातल पर प्रभावी क्रियान्वयन अनिवार्य

श्री अभय कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा स्वीकृत सभी योजनाओं को समय पर लागू करना अधिकारियों की प्राथमिक जिम्मेदारी है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर योजनाओं को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने का निर्देश दिया।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जो कर्मी कार्यों में लापरवाही बरतेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान अनुपस्थित कर्मियों से स्पष्टीकरण भी किया गया।

जनता को योजनाओं का लाभ दिलाने की प्रतिबद्धता

बैठक के अंत में बीडीओ ने अधिकारियों से कहा कि वे योजनाओं को गति दें और जरूरतमंदों तक सरकारी लाभ पहुंचाने में कोई कोताही न करें। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे जनता से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं का समाधान करें और विकास योजनाओं को पूर्ण पारदर्शिता और गुणवत्ता के साथ धरातल पर उतारें। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी, उपस्थित रहे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

रन फॉर यूनिटी: मनिका में पुलिसकर्मियों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने दौड़ लगाकर दिया एकता का संदेश

मनिका में मोंथा तूफान का कहर: 3 महीने की मेहनत पर पानी फिरा; बारिश से धान की फसल खराब, किसानों की आंखों में आंसू

राष्ट्रीय एकता दिवस पर गारू में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन, पुलिस कर्मियों ने लगाई दौड़

लातेहार में दर्दनाक हादसा: दादी को डूबने से बचाने के लिए तालाब में कूदे भाई-बहन, दोनों की मौत; महिला की हालत गंभीर

लातेहार पुलिस को बड़ी सफलता, माओवादी कमांडर रवींद्र गंझू की पत्नी गिरफ्तार

छठ पर्व पर स्वच्छता की सौगात: बालूमाथ के गोविंद नगर में JCB से हुई नाले की सफाई, सड़क पर फैला था गंदा पानी