---Advertisement---

आर पी पटेल स्कूल के समीप पानी टंकी मरम्मति समेत 7 सूत्री मांग पत्र, सेवा ही लक्ष्य संस्था ने नगर परिषद पदा० को सौंपा

On: March 6, 2025 2:45 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर :जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत जुगसलाई के विभिन्न समस्याओं को नगर परिषद के पदाधिकारी से मिल कर मानिक मलिक एवं सेवा ही लक्ष्य संस्था की ओर से एक मांग पत्र दिया गया।

मांग पत्र की मुख्य बातों पर एक नजर

1) जुगसलाई आर ,पी, पटेल स्कूल के समीप पानी टंकी की जर्जर अवस्था मे है कभी भी एक बड़ा दुर्घटना घट सकती है जिसको लेकर नगर परिषद के पदाधिकारी को अवगत कराया गया और जल्द से जल्द उसकी मरम्मत कराने की मांग किए

(2) जुगसलाई के विभिन्न जगहों पर कचरा का अंबार लगा हुआ है जिसे जल्द से जल्द सफाई कराया जाए।

(3) जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत सभी चापाकल को मरम्मत करा कर सुचारू रूप से चालू कराया जाए।

( 4) जुगसलाई स्थित काली मंदिर से प्रदीप मिश्रा चौक तक पाइपलाइन बिछा होने के बावजूद भी अभी भी किसी घर में सप्लाई पानी नहीं पहुंचा है उसे अविलंब मरम्मत कर सुचारू रूप से पानी शुरू कराया जाए।

(5) जुगसलाई स्थित गर्ल्स स्कूल रोड के समय पर बड़े नाला को जल्द से जल्द सफाई कराया जाए जिससे उसे क्षेत्र के लोगों को गंदगी से निजात मिले।

(6) जुगसलाई नया बाजार स्थित है हाईमास्ट लाइट को जल्द से जल्द मरम्मत कराया जाए।

(7) जुगसलाई गौरी शंकर रोड स्थित पटना मोहल्ले में इमामबाड़ा के पास हाईमास्ट लाइट को जल्द से जल्द मरम्मत कराया जाए।


ये थे मौजूद

इस कार्यक्रम में दिनेश जायसवाल, नीरज, मोनू तिवारी, विक्की सोनकर, प्रतीक शराफ, निक्कू सिंह, मुन्ना सिंह, संजय सिंह ,गौरव घोष, राकेश दास,रौनक आदि मौजूद थे।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now