जमशेदपुर: संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान कटकी की जमशेदपुर न्यायालय में शुक्रवार को पेशी हुई। बिष्टुपुर थाने में अब्दुल सामी अब्दुल रहमान कटकी, मौलाना कलीमुद्दीन अब्दुल मसूद और नसीम समेत अन्य के विरुद्ध बिष्टुपुर थाना में आतंकवादी संगठन अलकायदा से जुड़ने, संगठन का विस्तार करने, जेहाद के लिए युवाओं को भड़काने और देशद्रोह की प्राथमिकी 25 जनवरी 2016 को दर्ज की गई थी। अब मामले को झारखंड एटीएस देख रही है।