ख़बर को शेयर करें।

जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन के पास फिर एक बार महिला के द्वारा कथित रूप से एक दूधमुंहें बच्चे को बेचने का प्रयास का मामला उस वक्त सामने आया जब गुदड़ी मार्केट में शुक्रवार की दोपहर एक महिला 25 दिन का बच्चा लेकर उसे 6000 रुपये में बेचने के प्रयास पर लगी हुई थी। इस बात की भनक लोगों को लगी और उसे उपायुक्त कार्यालय ले जाया गया। इस मामले में एसडीओ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए साक्षी पुलिस को मामला जांच हेतु सुपुर्द कर दिया।

पुलिस मामले की छानबीन में लग गई है।महिला पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं दे रही है। पुलिस इस बात को जानने के प्रयास में लगी है कि कहीं बच्चा चोरी का तो नहीं है। उससे तरह-तरह से पूछताछ किए जाने की खबर है।