मथुरा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने एक दिवसीय दौरे पर मथुरा के बरसाना में ‘रंगोत्सव 2025’ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि काशी और अयोध्या के कायाकल्प के बाद अब मथुरा और ब्रजभूमि के विकास का समय आ गया है। बजट की कोई कमी नहीं है। ब्रज के कण-कण में राधा और कृष्णा वास करते हैं। बरसाना में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ने श्री लाडली जी महाराज मंदिर में दर्शन-पूजन किया और फूलों व लड्डूमार होली के जरिए रंगोत्सव की शुरुआत की। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महाकुंभ के भव्य आयोजन के बाद आज मैं होली की शुभकामनाएं देने और राधा रानी के चरणों में नमन करने बरसाना आया हूं।
हमारी ब्रजभूमि भारत के सनातन धर्म की अगाध श्रद्धा की भूमि है और यह हमारा सौभाग्य है कि बाबा विश्वनाथ का धाम काशी, मर्यादा पुरुषोत्तम राम की पावन जन्मभूमि अयोध्या और लीलाधारी श्रीकृष्ण की जन्मभूमि और लीलाभूमि मथुरा, वृंदावन और बरसाना उत्तर प्रदेश में हैं। अयोध्या-काशी के बाद अब यमुना मैय्या की बारी है। मैं तो कहने आया हूं कि यमुना मैय्या अब तो दिल्ली में भी राम भक्तों की सरकार आ गई है। ये समझिए कि गंगा मैय्या की तर्ज पर मां यमुना भी अब जल्द निर्मल होंगी. यह अब बहुत दूर नहीं रहा। उन्होंने आगे कहा कि होली तो दूरियां कम करने का त्यौहार है। कुछ चिंताएं डबल इंजन की सरकार पर छोड़ दीजिए।