ख़बर को शेयर करें।

मझिआंव (गढ़वा): प्रखंड कार्यालय के समीप स्थित नवनिर्मित भगवान विश्वकर्मा के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए और यह यात्रा चंद्री लोहरपुराव मुख्य बाजार होते हुए कोयल नदी के संगम घाट तक पहुँची।

जहां, जलभरकर श्रद्धालुओं ने कलश को मंदिर परिसर में लेकर जाकर, वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलश की स्थापना की। यह कलश यात्रा राधा कृष्ण मंदिर के प्रतिष्ठित बाबा केशव नारायण दास के नेतृत्व में संपन्न हुई, जिन्होंने इस धार्मिक आयोजन को अपने मार्गदर्शन से और भी गरिमा प्रदान की।

इस यात्रा के माध्यम से मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां पूरी की गई, जो आगामी तीन दिवसीय वैदिक महायज्ञ का हिस्सा है। इस महायज्ञ के अंतर्गत 10 मार्च 2025 को भगवान विश्वकर्मा की प्राण प्रतिष्ठा नगर भ्रमण के साथ संपन्न होगी, जिसमें नगरवासियों का उत्साह देखने लायक रहेगा। वहीं, 11 मार्च 2025 को महायज्ञ का सफल समापन होगा।

इस अवसर पर सुप्रसिद्ध बाल कथावाचक द्वारा श्रद्धालुओं को धार्मिक कथा श्रवण कराया जाएगा। इस धार्मिक महायज्ञ के आयोजन में सेवानिवृत शिक्षिका सत्या दुबे, नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा देवी, युवा समाजसेवी मारुतनंदन सोनी, विवेक सोनी,  समेत हजारों श्रद्धालु और समाज के विभिन्न वर्गों के लोग उपस्थित थे।

मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा और महायज्ञ के आयोजन ने क्षेत्र में एक नई धार्मिक चेतना का संचार किया है, जिससे यहाँ के लोग न केवल धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं, बल्कि समाज में एकजुटता और भाईचारे की भावना भी मजबूत हो रही है। इस आयोजन के सफल संचालन से यह भी प्रतीत होता है कि क्षेत्रीय लोग अपनी धार्मिक परंपराओं को जीवित रखने में पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।