---Advertisement---

भूकंप के जोरदार झटकों से कांपी फिलीपींस की धरती, तीव्रता 4.1

On: March 9, 2025 3:56 AM
---Advertisement---

Earthquake: आज सुबह फिलीपींस देश की धरती भूकंप के झटकों से कांप गई। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (GFZ) ने भूकंप की पुष्टि की और बताया कि आज सुबह स्थानीय समयानुसार करीब सवा 8 बजे भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किए। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.1 मापी गई। हालांकि भूकंप से किसी तरह के नुकसान की तत्काल कोई सूचना नहीं है।

फिलीपींस प्रशांत महासागर के ‘रिंग ऑफ फायर’ जोन में बसा है, जहां अक्सर ज्वालामुखी गतिविधियां होती हैं, इसलिए धरती हिलती है और कम तीव्रता के झटके भी जोरदार तरीके से लगते हैं।

फिलहाल देश में माहौल शांत है, लेकिन एक बार लोगों में अफरातफरी मच गई थी, क्योंकि रिसर्च सेंटर ने अनुमान लगाया है कि अगर ज्यादा तीव्रता वाला भूकंप आया तो समुद्र के अंदर ज्वालामुखी फट सकता है, जिससे देश को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है, इसलिए अलर्ट रहें

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now