सिमडेगा: सोमवार (10 मार्च) को विश्व हिन्दू परिषद् के तत्वावधान में विहिप जिलाध्यक्ष कौशलराज सिंहदेव की अध्यक्षता में होटल अपर्णा पैलेस में जिले के समस्त सम्मानीय आचार्य एवं पुरोहितगणों की एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में बिशेषकर सनातन धर्म संस्कृति के विकास को लेकर एवं आनेवाले सनातनी पर्व त्योहारों, विशेषकर होली पर चर्चा की गई. जिसमें सर्व सम्मति से होली मनाने को लेकर 10.3.2025 दिन सोमवार एकादशी को भद्रा प्रातः 9:20 बजे तक रहेगी. अतः 9:20 बजे के बाद ढाल थापना शुभ रहेगा. 13.3.2025 गुरुवार को भद्रा रात्रि 10:37 बजे तक है, अतः होलिका दहन 10:37 के बाद होगा एवं डंडा पूजन प्रातः 8:00 बजे से प्रारम्भ होगा. 14.3.2025 दिन शुक्रवार को 12:37 दिन तक पूर्णिमा तिथि है, अतः 14.3.2025 को रंगोत्सव नहीं होगा. 15.3.2025 दिन शनिवार को पूरे जिले में धूलि मंदन, रंगोत्सव एक जैसे मनाया जायेगा.