DENGUE ALERT
जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है ꫰ शुक्रवार को जमशेदपुर में डेंगू से दो लोगों की मौत हुई है ꫰ इस संबंध में नोडल पदाधिकारी डॉ असद ने बताया कि सोनारी निवासी 73 वर्षीय व्यक्ति विभिन्न गंभीर बीमारियों के ग्रसित थे ꫰ जिनको 25 अगस्त को टीएमएच में भर्ती कराया गया था, जांच के दौरान उनमें डेंगू के लक्ष्ण पाए गए थे ꫰ वहीं बिरसानगर के रहने वाले 37 वर्षीय एक युवक को 31 अगस्त को टीएमएच में भर्ती कराया गया था, जिसकी इलाज के क्रम में मौत हो गई ꫰अब तक जिले में डेंगू से तीन मौत हो गई है ꫰
चाकुलिया प्रखंड में डेंगू के ज्यादा केस आ रहे है ꫰ डॉ असद ने कहा कि हालांकि पहले की अपेक्षा डेंगू के केस में छह प्रतिशत की कमी आई है ꫰ लोगों को जागरूक करने के साथ जिला प्रशासन द्वारा साफ-सफाई अभियान चलाया जा रहा है ꫰ वहीं नगर निगम द्वारा नियमित रुप से फॉगिंग किया जा रहा है ꫰