राजधानी रांची में दो युवकों की पत्थरों से कूच-कूच कर हत्या,मची सनसनी
रांची:प्रदेश की राजधानी रांची से एक सनसनीखेज खबर आ रही है। जहां पत्थरों से कूच-कूच कर हत्या कर दी गईहै। इस वारदात से सनसनी मच गई है। पुलिस मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शनिवार को दोनों युवकों का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। पुलिस मामले में आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
बताया जा रहा है कि चुटिया और कोतवाली इलाके में दो अलग-अलग घटनाओं में दो युवकों की हत्या पत्थर से कूचकर कर दी गई। एक मृत युवक की पहचान दीपक के रूप में हुई है।
सूत्रों के मुताबिक शनिवार की सुबह चुटिया थाना क्षेत्र के बनास तालाब के पास दीपक नामक युवक की हत्या पत्थर से कूचकर कर दी गई हैं। युवक का शव तालाब के पास मिला। मृतक के परिजन को सूचित कर दी गई है।
पुलिस के मुताबिक नशा करने के दौरान हुए विवाद में हत्या किये जाने की आशंका जताई जा रही हैं। पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी भी पुलिस खंगाल रही है। ताकि घटना में शामिल अपराधी की पहचान हो सके।
- Advertisement -