---Advertisement---

पटाखा अग्निकांड: पीड़ित परिवारों के बीच पहुंचे पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर, सांत्वना के साथ दिया आर्थिक मदद का आश्वासन

On: March 16, 2025 3:06 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता न्यूज

गढ़वा :- झारखंड के गढ़वा जिले के गोदरमाना में पटाखा दुकान अग्निकांड की भयावह घटना में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी, जिसमें दो मासूम सगे भाई भी शामिल थे। इस हृदयविदारक घटना के बाद झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर रविवार को पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे।

श्री ठाकुर ने परिजनों को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान की और कहा कि सरकार से भी उचित मुआवजे के लिए वे हरसंभव प्रयास करेंगे।

पूर्व मंत्री सबसे पहले बुढ़ापरास के बरवाही निवासी मृतक सुशीला केरकेट्टा और गोदरमाना के बंटी केशरी के घर पहुंचे। वहाँ का माहौल बेहद गमगीन था। जैसे ही श्री ठाकुर ने परिजनों को ढांढस बंधाया, परिजन फफक-फफक कर रो पड़े।

उन्होंने पीड़ित परिवारों से कहा, “यह क्षति अपूरणीय है, लेकिन हम हर कदम पर आपके साथ हैं। आपकी बेटियों की शिक्षा से लेकर हर ज़रूरी मदद का ध्यान रखा जाएगा।” उन्होंने मृतक कुश कुमार के परिजनों को एक सप्ताह के भीतर चार लाख रुपये की सहायता राशि उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया।

इस दौरान उन्होंने मृतक की मासूम बच्चियों को गोद में लेकर सांत्वना दी और उनके भविष्य की शिक्षा में हरसंभव सहायता करने का वचन दिया।

मौके पर कार्तिक पांडेय, अशोक कुमार, छोटू सिंह, ताहिर अंसारी, शंभू गुप्ता, मनोज जायसवाल, अभिजीत गुप्ता, कृष्ण प्रसाद गुप्ता सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now