---Advertisement---

पाकिस्तान में बड़ा आतंकी हमला, BLA ने ग्वादर कोस्ट को बनाया निशाना; सेना और लड़ाकों के बीच गोलीबारी

On: March 17, 2025 1:42 AM
---Advertisement---

इस्लामाबाद: बलूचिस्तान में रविवार देर शाम को ग्वादर कोस्ट गार्ड पर हमला किया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां पर सुरक्षा बलों और हमलावर लड़ाकों ने एक दूसरे पर फायरिंग की। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान में सक्रिय कुख्यात आतंकी संगठन BLA (बलूच लिबरेशन आर्मी) ने ली है। बताया जा रहा है कि चीन ग्वादर में एक बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है, लेकिन BLA इसका विरोध कर रही है और इसी कारण यह हमला किया गया। फिलहाल, इस हमले में किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन दोनों पक्षों के बीच जोरदार गोलीबारी हुई।

इससे पहले रविवार सुबह ही बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने पाकिस्तानी सेना पर फिदायीन हमले का दावा किया था। इसमें 90 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे। 5 दिन पहले BLA ने पाकिस्तान में पैसेंजर ट्रेन का अपहरण कर लिया था। BLA का दावा था कि उसने ट्रेन से बंधक बनाए 214 पाकिस्तानी सेना से जुड़े लोगों को मार डाला है। हालांकि इस मामले में पाकिस्तानी सेना ने कहा था कि उसके सिर्फ 28 सैनिक मारे गए थे, जबकि सभी 33 बलूच लड़ाकों को ढेर कर दिया गया था।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now