---Advertisement---

167 करोड़ के लोन धोखाधड़ी मामले में रांची एसीबी ब्रांच ने दर्ज किया केस

On: September 2, 2023 5:18 PM
---Advertisement---

रांची: 167 करोड़ रुपये के लोन धोखाधड़ी मामले में सीबीआई की रांची एसीबी ब्रांच ने मामला दर्ज किया है ꫰ मुंबई स्थित कंपनी वैरोन ऑटो कास्ट लिमिटेड व उसके निदेशकों पर मामला दर्ज किया गया है ꫰ मामले की जांच सीबीआई की रांची एसीबी ब्रांच के डीएसपी सुधांशु शेखर करेंगे ꫰ शिकायत में आरोप लगाया गया था कि वैरोन ऑटो कास्ट लिमिटेड वैरोन ग्रुप की नयी कंपनी थी ꫰ इस ऑटो कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग कॉम्प्लेक्स की स्थापना के उद्देश्य से 721.54 करोड़ रुपये की कुल परियोजना लागत में से एसबीआई द्वारा 167 करोड़ रुपये और बैंक ऑफ इंडिया व इंडियन ओवरसीज बैंक (कंसोर्टियम सदस्यों) द्वारा 155 करोड़ रुपये का लोन स्वीकृत किया गया था ꫰ कंपनी ने सिविल और निर्माण कार्यों के लिए व्यक्तियों को रुपये ट्रांसफर किये थे, जिसका बिल नहीं था ꫰ इससे भारतीय स्टेट बैंक को 167 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था ꫰

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now