भीषण पेयजल त्रासदी की ओर बढ़ रहा है मेदिनीनगर : आशीष भारद्वाज

ख़बर को शेयर करें।

मेदिनीनगर: मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र संपूर्ण रूप से ड्राई जोन हो चुका है और हर घर में पेयजल की भयावह समस्या है। विगत वर्ष “पानी यात्रा” के माध्यम से ज़िले का ध्यान इस ओर आकर्षित करने वाले समाजसेवी सह युवा भाजपा नेता आशीष भारद्वाज ने इस वर्ष भी सहायक नगर आयुक्त से मुलाक़ात कर शहर में इस वर्ष होने वाले भीषण पेयजल त्राशदी से आगाह करवाते हुए पेयजल संकट के निदान हेतु युद्ध स्तर पर कार्य करने का आग्रह किया। सहायक नगर आयुक्त को श्री भारद्वाज ने लिखित रूप से ज्ञापन देते हुए अवगत करवाया की कोयल नदी अभी ही सम्पूर्ण रूप से सूख चुकी है, कुछ दिनों में सारा पेयजल स्रोत सूख जाएगा ऐसे में आनेवाले दिन कितना भयावह होनेवाला है इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।

ज्ञापन के माध्यम से श्री भारद्वाज ने नए जुड़े नगर निगम क्षेत्र जैसे निमिया, बाजराहा, सिंगरा, चियांकी, पोखराहा, सेमरटाड़  आदि इलाकों के किए जा रहे अनदेखी के बारे में भी सवाल किया। इन सभी मामलो पर विस्तृत रूप से आशीष भारद्वाज ने बताया कि नगर निगम से जुड़े नए क्षेत्रों के साथ नगर निगम के पदाधिकारी सौतेला व्यवहार कर रहे है, इन इलाकों में मूल – भूत सुविधा जो निगम का काम है जैसे नाली, गली, सफाई, लाईट सब नदारद है। नगर निगम नए इनोवेटिव कार्य करना तो छोड़िये इन इलाकों में जरूरी कार्य करने में असमर्थ है। अगर नगर निगम के पदाधिकारियों से इन इलाकों में सुविधा देना संभव नहीं हो पा रहा है तो ये राज्य सरकार को लिखकर इन इलाकों को निगम क्षेत्र से मुक्त करने को आग्रह करे या सीमित समय में सुविधा दें नहीं तो हम आर – पार की लड़ाई लड़ने को तैयार है। श्री भारद्वाज ने आगे बताया कि हमने पिछले साल सैतालिश – अड़तालिश डिग्री के गर्मी में “पानी यात्रा” के माध्यम से निगम क्षेत्र के हर एक वार्ड के घर – घर जाकर इस समस्या को नजदीक से जाना था और नगर आयुक्त को समस्या और उसके समाधान के तरीकों से अवगत करवाया था। कोयल नदी का तटबांधी कर बियर, बराज के माध्यम से पानी रोकने व सेकेंड फेज पाइपलाईन को जल्द से जल्द चालू करने का बात कहा था। राज्य सरकार हर कार्य को करने में विफल है और हमे पेयजल को तड़प – तड़प कर मरने को छोड़ दिया है। हमने इस मामले से लिखित ज्ञापन के माध्यम से जल शक्ति मंत्री भारत सरकार को भी अवगत करवाया है। आनेवाले दिन हम सबो के लिए बहुत भयवाह होनेवाले है क्युकी हमारी जीवनदायी कोयल, अमानत, ओरंगा सभी नदियाँ अभी ही सूख चुकी है इतना ही नहीं बहुत घरों के पेयजल स्रोत भी सूखने शुरू हो गए है ऐसे में इस बार की इस भीषण समस्या के लिए युद्ध स्तर पर नगर निगम को तैयारी करना होगा इसका हमने इनको आगाह करवा दिया है। निगम जिन क्षेत्रों में टैंकर से पेयजल वितरण करता है उन मोहल्लों को चिह्नित कर पेयजल वितरण प्वाइंट्स, टैंकरों की पर्याप्त संख्या रखना जैस तत्काल जरूरी करनी कार्य को भी सम्पूर्ण कर लेने का आग्रह किया है ताकि आनेवाले समस्या से निपटा जा सके।

सहायक नगर आयुक्त महोदय से हमने सेकंड फेज पाइपलाईन योजना पर चल रहे कार्यों, निमिया जलापूर्ति योजना और  जगह – जगह जल मीनार बनवाने, पम्पुकल के नए इंटेक वेल के निर्माण, पानसोखा व रेनवाटर हार्वेस्टिंग निर्माण जैसे मुद्दों पर भी वृहद चर्चा किया।सरकारी उदासीनता मात्र के वजह से ही हम मेदिनीनगर नगर निगमवासी हर वर्ष पेयजल संकट से जूझते है, पेयजल को तरसते है। सरकार अगर कोयल नदी को बांध दे और उससे पेयजलआपूर्ति को चैनलाइज़्ड करे तो सभी समस्या का समाधान त्वरित हो जाएगा।

ज्ञापन देने गए लोगो में युवा समाजसेवी व भाजपा नेता आशीष भारद्वाज के साथ दिलीप गिरी, प्रभात सिंह, सूरज सिंह, सुजीत गुप्ता, रिशु दुबे आदि कई लोग मौजूद रहे।

Video thumbnail
आदर पंचायत मुखिया ने अपना जान-माल सुरक्षा के लिए उपायुक्त और एसपी महोदय को आवेदन देकर की मांग
01:32
Video thumbnail
पाकिस्तानी खिलाड़ी ने न्यूजीलैंड में किया बड़ा कांड, स्टेडियम में मौजूद फैंस ने कर दी धुनाई
01:06
Video thumbnail
पलामू मेदिनी नगर रेड़मा रांची रोड परफेक्ट कार सर्विसिंग सेंटर में भीषण आग, कई गाड़ियां जलकर खाक
01:27
Video thumbnail
मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आदर्शों से आगे बढ़ सकता है समाज: अनंत प्रताप देव
04:52
Video thumbnail
बस्तर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, इधर छत्तीसगढ़ के 86 नक्सलियों का तेलंगाना पुलिस के समक्ष सरेंडर
05:53
Video thumbnail
रामनवमी पर शांति और सौहार्द का संदेश लेकर गढ़वा में निकला फ्लैग मार्च
03:55
Video thumbnail
गढ़वा जेनरल पूजा समिति करेगी बेहतर प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित
08:31
Video thumbnail
शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से त्योहार मनाएं , थाना प्रभारी मनिका
01:19
Video thumbnail
त्योहार में न आए कोई आंच पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
01:56
Video thumbnail
रामनवमी के लिए बंशीधर नगर में हाई अलर्ट, हर कोने पर तैनात रहेगी सुरक्षा की तीसरी आंख!
02:27
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles