---Advertisement---

जमशेदपुर: उलीडीह में घर का ताला तोड़कर चोरी, खाली घर देख चोरों ने वारदात को दिया अंजाम

On: March 18, 2025 7:23 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर: उलीडीह थाना क्षेत्र के खड़िया बस्ती में बंद घर का ताला तोड़कर चोरी का मामला सामने आया है। चोर, जेवर और नकदी समेत करीब तीन लाख मूल्य के जेवर लेकर फरार हो गए. घटना की जानकारी परिवार के सदस्यों को मंगलवार की सुबह तब लगी जब वे अपने घर पर लौटे थे. इसके बाद घटना की जानकारी उन्होंने थाने पर जाकर दी और पुलिस मामले की जांच करने पहुंची.


घटना के भुक्तभोगी रजनीश सिंह हैं. उन्होंने कहा कि वे परिवार समेत 25 फरवरी को एक शादी समारोह मो भाग लेने के लिए  गए हुए थे. वे आज ही लौटे हैं. इस बीच दरवाजा खोलने पर चोरी की घटना की जानकारी मिली.

घटना के बारे में रजनीश ने  बताया कि चोरों ने घटना को अंजाम देने  के लिए घर से सामने वाले हिस्से का सहारा नहीं लिया बल्कि खिड़की के रास्ते घुसे थे. इस बीच खिड़की का रॉड कटा हुआ था. उनके घर से नकद 50 हजार और करीब ढाई लाख के जेवर की चोरी हुई है.

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now