मेरठ:पत्नी और प्रेमी ने मिल किया सौरभ का कत्ल!मामले में ट्विस्ट,तंत्र मंत्र,मिले नमक बिल्ली सीमेंट अजीबोगरीब चीजें
इधर खबर है कि सौरभ राजपूत हत्याकांड के आरोपियों की पेशी के दौरान वकीलों में भारी रोष देखने को मिला. आरोपियों को कोर्ट से बाहर निकालते समय वकीलों ने उनके ऊपर हमला कर दिया और जमकर पिटाई की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आरोपियों को बड़ी मुश्किल से पुलिस ने बचाया और वैन में बैठाकर रवाना हो गई.बहुचर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड को लेकर मेरठ की अदालत में बुधवार को जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला. पुलिस जब सौरभ की हत्यारन पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला को लेकर कोर्ट से निकल रही थी, वकीलों ने पकड़ कर धुनाई कर दी. दोनों को थप्पड़ मारने के लिए वकील गाड़ियों तक पर चढ़ गए. बड़ी मुश्किल से पुलिस ने इन दोनों को बचाकर हवालात तक पहुंचाया. इस घटना की तमाम तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं.पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को एसीजेएम सेकेंड की कोर्ट में पेश किया. इस दौरान एसीजेएम की पूछताछ में दोनों आरोपियों के चेहरे पर कोई शिकन नहीं थी. साहिल से जब एसीजेएम ने नाम पूछा तो उसने कड़क अंदाज में कहा कि साहिल शुक्ला. वहीं जब मुस्कान से उसका जुर्म पूछा तो कहा कि उसने अपने पति की हत्या की है. इसके बाद कोर्ट ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इधर, कोर्ट में भी आरोपियों के तेवर देखकर वहां मौजूद वकीलों में आक्रोश छा गया.
- Advertisement -