बुंडू:- बुंडू नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत संचालित बस स्टैंड एवं बाजार स्थलों के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु खुली डाक प्रक्रिया संपन्न हुई। इस नीलामी में सुनील खंडित ने सबसे ऊंची बोली लगाकर प्रमुख स्थलों का ठेका प्राप्त किया।
बोली का विवरण:
बुंडू मोटर स्टैंड – ₹78,78,750 में आवंटित बुंडू रोड मार्केट एवं बजरंग दल सब्जी मार्केट – ₹4,18,850 में आवंटित यह नीलामी प्रशासक पदाधिकारी, नगर प्रबंधक, नामित दंडाधिकारी और अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में हुई। बुंडू नगर पंचायत के अनुसार, यह प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ पूरी की गई और इससे नगर के राजस्व में वृद्धि होगी। स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों को भी इस नीलामी से बेहतर सुविधाएं मिलने की उम्मीद है।