---Advertisement---

झारखंड हाईकोर्ट पहुंचे योगेंद्र साव, गोली चलने और भ्रष्टाचार मामले की जांच सीबीआई से कराएंगे

On: March 21, 2025 3:50 PM
---Advertisement---

गढ़वा: बरवाडीह पंचायत के आरटीआई कार्यकर्त्ता योगेंद्र साव ने अपने ऊपर हुए गोलीकांड व बरवाडीह पंचायत में हुए विभिन्न योजनाओ की जाँच सीबीआई से कराने के लिए हाई कोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार से मुलाकात की है.उन्होंने 2016 से 2025 तक मनरेगा सहित बरवाडीह पंचायत समेत गढ़वा जिले में हुए भ्रष्टाचार के कागजात अधिवक्ता राजीव कुमार को उपलब्ध कराये हैं .योगेंद्र ने अधिवक्ता को  अपने ऊपर हुए हमले की जाँच सीबीआई से कराने के लिए ठोस कारण व प्रमाण उपलब्ध कराई है.योगेंद्र ने आशंका जाहिर की है कि पूर्व बीस सूत्री उपाध्यक्ष सह झामुमो नेता नितेश सिंह को बचाने के लिए गढ़वा पुलिस मुख्य षड़यंत्रकारी तक नहीं पहुंच पा रही है क्योंकि मुख्य षड़यंत्रकारी नितेश सिंह ही है.उल्लेखनीय है कि अपने ऊपर संभावित खतरे की शिकायत 2020 में ही योगेंद्र ने चिनिया थाने को की थी.जिसमे उन्होंने साफ़ शब्दों में नितेश सिंह पर आरोप लगाते हुए लिखा था कि नितेश से उनको जान का खतरा है.योगेंद्र ने हाई कोर्ट को कई भ्रष्टाचार से जुड़े मामले के कागजात उपलब्ध कराये हैं.साथ ही नितेश सिंह ,नीतू सिंह ,पम्मी देवी और उनके परिवार के अन्य सादस्यों  ,मनदीप यादव ,बबलू सिंह के सम्पति की जाँच सीबीआई से कराने के लिए क्रिमिनल रिट फाइल की जा रही है. अधिवक्ता राजीव कुमार ने कहा की सीबीआई जाँच में मुख्य षड्यंत्रकारी तक जरूर पहुंचेगी.

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now