पलामू: रेलवे ट्रैक पर फंसा मोटरसाइकिल, बाइक सवार की मौत
पलामू: डालटनगंज रेलवे स्टेशन के निकट एक युवक की मौत उस समय हो गई जब वह मोटरसाइकिल संख्या JH 03 R 8691 से ट्रैक की दूसरी ओर जाने का प्रयास कर रहा था। घटना शनिवार की अहले सुबह करीब 2:55 बजे की है। युवक की पहचान जीएलए कॉलेज रोड निवासी कंचन कुमार राज के रूप में हुई है।
- Advertisement -