---Advertisement---

पाकुड़: प्रेम प्रसंग को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प, एक की मौत, आठ गंभीर रूप से घायल

On: March 24, 2025 8:10 AM
---Advertisement---

पाकुड़ : महेशपुर थाना क्षेत्र के धर्मखापाड़ा गांव में पंचायत के दौरान हुई हिंसक झड़प हुई। इस हिंसक झड़प में एक की मौत हो गई वहीं आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, धर्मखापाड़ा गांव में एक महिला से प्रेम प्रसंग को लेकर पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था। इसको लेकर गांव में पंचायत बुलाई गई थी लेकिन इस दौरान ही विवाद शुरू हो गया। दोनों पक्ष के लोगों ने एक दूसरे पर कुल्हाड़ी और लाठी से हमला करना शुरू कर दिया।

इस हिंसक झड़प में जलाल शेख नाम के व्यक्ति की मौत हो गई जबकि जबकि मोमिना बीबी, सफीद शेख, तकदीर शेख, सबाना बीबी, लोखु शेख समेत दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना की सूचना मिलते ही महेशपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कैंप कर रही है। पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now