---Advertisement---

चक्रधरपुर: हथियारबंद नक्सलियों ने ग्रामीण को बनाया शिकार, गला रेतकर की हत्या

On: March 24, 2025 11:45 AM
---Advertisement---

चक्रधरपुर: पश्चिमी सिंहभूम जिले के छोटानागरा थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने रविवार तड़के एक ग्रामीण की गला रेतकर हत्या कर दी। जिसकी हत्या की गई है उसे नक्सलियों का ही साथी बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार दर्जन भर नक्सली तड़के साढ़े तीन बजे सारंडा के बीहड़ छोटानागरा व जराईकेला थाना क्षेत्र के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में स्थित गांव मारंगपोंगा पहुंचे। गांव पहुंचते ही नक्सलियों ने तुपरा होनाहोगा के घर को घेर लिया। हथियार के बल पर उसे कब्जे में करने के बाद दोलैईगाड़ा के पास नदी किनारे ले गये और गला रेतकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।

घटना की खबर गांव में फैलते ही किसी ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस के समय पर घटना स्थल पर नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों ने मृतक तुपरा होनाहोगा के शव को उठाकर दफना दिया। नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या क्यों की? इस पूरे मामले की स्पष्ट रूप से जानकारी नहीं मिल पाई है। दरअसल तुपरा होनाहोगा कुछ माह पहले नक्सली कनेक्शन के एक मामले में जेल से बाहर आया था। वह एक राजनीतिक दल का सदस्य भी था, ऐसे में नक्सलियों ने उसकी हत्या क्यों की इसकी जांच की जा रही है

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now