---Advertisement---

गारु थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न

On: March 25, 2025 11:35 AM
---Advertisement---

निरंजन प्रसाद

गारु (लातेहार): आगामी ईद, रामनवमी और सरहुल त्योहारों को लेकर गारु थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सौहार्द और शांति बनाए रखने को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।


बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी पारस मणि ने की। उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने जनता से अफवाहों पर ध्यान न देने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की।


इस बैठक में गारु वीडियो अभय कुमार, अंचल अधिकारी  दिनेश कुमार मिश्रा, प्रखंड प्रमुख सीता देवी, जिला परिषद सदस्य जीरा देवी, बीस सूत्री अध्यक्ष कमरुद्दीन खलीफा समेत कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग उपस्थित थे।


स्थानीय नेताओं और समाज के प्रबुद्धजनों ने भी आपसी भाईचारा बनाए रखने पर जोर दिया और प्रशासन को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। बैठक में पवन कुमार, कृष्णा प्रसाद, आलोक सिंह, मोहन उरांव सहित अन्य लोग भी शामिल हुए। बैठक के अंत में सभी से शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की गई।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें