---Advertisement---

गढ़वा: भाजपाइयों ने उपायुक्त को मांग पत्र देकर रामनवमी पूजा में डीजे बजाने की अनुमति देने का किया आग्रह

On: March 25, 2025 1:29 PM
---Advertisement---

गढ़वा: भाजपा नगर मंडल गढ़वा के द्वारा रामनवमी पूजा जन्मोत्सव महापर्व के अवसर पर झारखंड सरकार के द्वारा डीजे साउंड बजाने पर आपत्ति किए जाने के विरोध में भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष उमेश कश्यप के नेतृत्व में 11 सदस्य टीम गढ़वा उपायुक्त को मांग पत्र देकर श्री रामनवमी पूजा जन्मोत्सव में डीजे बजाने की अनुमति देने के लिए आग्रह किया गया पूर्व में देखा गया है। अनेकों जगह सरकारी कार्यक्रम में भी डीजे बजाया गया है ।

जेएमएम का कार्यक्रम होने पर या प्रचार प्रसार करने पर डिजे का उपयोग किया जाता है। ज़िला प्रशासन उन्हें मना नहीं करती है।जहां एक तरफ हिंदू के पर्व होता है वहां पर तुष्टिकरण की राजनीतिक सरकार के द्वारा किया जाता है। गढ़वा उपायुक्त से आग्रह करते हैं कि सभी अखाड़ों के बीच में संशय बना हुआ है डीजे बजाने के लिए अभिलंब अपने स्तर से डीजे बजाने की अनुमति दें अगर अनुमति नहीं दिया जाता है तो भाजपा नगर मंडल गढ़वा इसका घोर विरोध करेगी और उग्र आंदोलन करेगी और जरूरत पड़ने पर डीसी कार्यालय के घेराव भी करने को हम लोग बाध्य होंगे इसकी सारी जवाब देही जिला प्रशासन का होगा भाजपा नगर मंडल गढ़वा आग्रह करता है कि सभी अखाड़ा राम भक्तों को डीजे बजाने की अनुमति दी जाए जिससे सभी सनातन धर्म के मानने वाले लोग अपने-अपने स्तर से अपने आराध्य प्रभु श्री राम जन्मोत्सव पूरी हर्षोल्लास के साथ मनाएं। मौके पर मदन मोहन गुप्ता विधायक प्रतिनिधि डॉ सत्येंद्र प्रसाद सोनी मनोज महतो सुरेश अग्रवाल विशाल गुप्ता अभिषेक कश्यप ज़िला आईटी सेल संतोष कश्यप राकेश शंकर गुप्ता मंडल महामंत्री एवं अन्य साथी उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now