---Advertisement---

झारखंड से चलने वाली 58 ट्रेनें रद्द, यहां देखें पूरी लिस्ट

On: March 27, 2025 5:21 AM
---Advertisement---

रांची: भारतीय रेलवे ने 2 से 18 मई तक झारखंड से गुजरने वाली 58 एक्सप्रेस, मेमू और पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया है। ये ट्रेनें खड़गपुर और चक्रधरपुर रेल मंडल से होकर गुजरती हैं। 2 से 18 मई तक ये सभी ट्रेन नहीं चलेगी। संतरागाछी स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग कार्य के कारण रेलवे ने यह निर्णय लिया है।

कौन सी ट्रेन कब रहेगी रद्द

02 मई को ट्रेन नंबर 22804 संबलपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी।


03 मई को ट्रेन नंबर 22803 शालीमार-सम्बलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।


04 मई को ट्रेन नंबर 12888 पुरी-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

04 और 18 मई को ट्रेन नंबर 18050 बादामपहाड़-शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 12821 शालीमार-पुरी धौली एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

03 और 17 मई को ट्रेन नंबर 18049 शालीमार-बादामपहाड़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

04 और 18 मई को ट्रेन नंबर 18051/18052 बादामपहाड़-राउरकेला-बादामपहाड़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

05 मई को ट्रेन नंबर 12887 शालीमार-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

05, 17 और 18 मई को ट्रेन नंबर 12883/12884 संतरागाछी-पुरुलिया-हावड़ा रूपशी बांग्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी।


06 मई को ट्रेन नंबर 08508 विशाखापत्तनम-शालीमार स्पेशल रद्द रहेगी।


07 मई को ट्रेन नंबर 22835 शालीमार-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी।


06 मई को ट्रेन नंबर 20832 संबलपुर-शालीमार महिमा गोसाईं एक्सप्रेस रद्द रहेगी।


07 मई को ट्रेन नंबर 20831 शालीमार-संबलपुर महिमा गोसाईं एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

07 मई को ट्रेन नंबर 20831 शालीमार-संबलपुर महिमा गोसाईं एक्सप्रेस रद्द रहेगी।


07 मई को ट्रेन नंबर 08507 शालीमार-विशाखापत्तनम स्पेशल रद्द रहेगी।

06 मई को ट्रेन नंबर 22836 पुरी-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

06 मई को ट्रेन नंबर 20832 संबलपुर-शालीमार महिमा गोसाईं एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

07 मई को ट्रेन नंबर 20831 शालीमार-संबलपुर महिमा गोसाईं एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

17 मई को ट्रेन नंबर 22897/22898 हावड़ा-दीघा-हावड़ा कंडारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी‌।


18 मई को ट्रेन नंबर 12857/12858 हावड़ा-दीघा-हावड़ा ताम्रलिप्त एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

17 मई को ट्रेन नंबर 12885/12886 शालीमार-भोजूडीह-शालीमार अरण्यक एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

10 मई को ट्रेन नंबर 18005/18006 हावड़ा-जगदलपुर-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।


17 मई को ट्रेन नंबर 12839 हावड़ा-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल मेल
17 मई को ट्रेन नंबर 02847/02848 संतरागाछी-दीघा-संतरागाछी स्पेशल रद्द रहेगी‌।


17 मई को ट्रेन नंबर 12822 पुरी-शालीमार धौली एक्सप्रेस रद्द रहेगी।


17 मई को ट्रेन नंबर 22862 कांटाबांजी-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस रद्द रहेगी।


18 मई को ट्रेन नंबर 22861 हावड़ा-कंटाबांजी इस्पात एक्सप्रेस रद्द रहेगी।


16 मई को ट्रेन नंबर 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।


10 मई को ट्रेन नंबर 07221 सिकंदराबाद-संतरागाछी स्पेशल रद्द रहेगी।


11 मई को ट्रेन नंबर 07222 संतरागाछी-सिकंदराबाद स्पेशल रद्द रहेगी।


16 मई को ट्रेन नंबर 12840 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-हावड़ा मेल रद्द रहेगी।


17 मई को ट्रेन नंबर 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी।


10 मई को ट्रेन नंबर 20971 उदयपुर सिटी-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी।


11 मई को ट्रेन नंबर 20972 शालीमार-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।


12 मई को ट्रेन नंबर 06082 शालीमार-तिरुवनंतपुरम नॉर्थ स्पेशल रद्द रहेगी।


11 और 17 मई को ट्रेन नंबर 12837/12838 हावड़ा-पुरी-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।


10 मई को ट्रेन नंबर 07221 सिकंदराबाद-संतरागाछी स्पेशल रद्द रहेगी।


09 मई को ट्रेन नंबर12949 पोरबंदर-संतरागाछी कवि गुरु एक्सप्रेस रद्द रहेगी।


11 मई को ट्रेन नंबर 12950 संतरागाछी-पोरबंदर कवि गुरु एक्सप्रेस रद्द रहेगी।


10 और 17 मई को ट्रेन नंबर 18011/18012 हावड़ा-चक्रधरपुर-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी‌।


11 मई को ट्रेन नंबर 22897 हावड़ा-दीघा कंडारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।


11 मई को ट्रेन नंबर 12858 दीघा-हावड़ा ताम्रलिप्त एक्सप्रेस रद्द रहेगी।


09 मई को ट्रेन नंबर 06081 तिरुवनंतपुरम उत्तर-शालीमार स्पेशल रद्द रहेगी।


10 और 17 मई को ट्रेन नंबर 18013/18014 हावड़ा-बोकारो स्टील सिटी-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।


11 और 17 मई को ट्रेन नंबर 18615/18616 हावड़ा-हटिया-हावड़ा क्रिया योगा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।


17 और 18 मई को ट्रेन नंबर12021/12022 हावड़ा-बड़बिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

11 मई को ट्रेन नंबर 12277/12278 हावड़ा-पुरी-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।


11 मई को ट्रेन नंबर 18033/18034 हावड़ा-घाटशिला-हावड़ा मेमू रद्द रहेगी।


11 मई को ट्रेन नंबर 12277/12278 हावड़ा-पुरी-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

2 से 18 मई तक ट्रेन रद्द होने के कारण दर्जनों एक्सप्रेस, मेमू और पैसेंजर ट्रेनों नहीं चलेगी है। इसके अलावा, खड़गपुर रेलमंडल से गुजरने वाली 24 ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेशन और शॉर्ट ओरिजिनेशन किया जाएगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now