---Advertisement---

गुमला में जंगली हाथी का आतंक, 2 लोगों की मौत; एक घायल

On: March 28, 2025 7:10 AM
---Advertisement---

गुमला: जिले के पालकोट प्रखंड स्थित पंपापुर इंटर महाविद्यालय के पास आज सुबह करीब 5 बजे एक जंगली हाथी ने हमला कर तीन लोगों को घायल कर दिया, जिसमें दो लोगों की हालत गंभीर थी और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वन विभाग के वनपाल कृष्णा महतो के अनुसार, हाथी को खदेड़ने की लगातार कोशिश की जा रही है। वन विभाग के द्वारा मृतक और घायल परिवार वालों को वन पाल कृष्णा महतो के द्वारा पांच पांच हजार रुपया तत्काल सहयोग राशि दी गई और बाकी मुआवजा वन विभाग के द्वारा दी जायेगी।

सूत्रों के मुताबिक, हाथी फिलहाल कोंजाली डैम के आसपास देखा गया है, जिससे स्थानीय लोग डरे हुए हैं। वन विभाग की गश्ती जारी है, लेकिन अब तक ठोस कार्रवाई न होने से ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ रहा है। लोगों ने वन विभाग से तुरंत प्रभावी कदम उठाने और उचित मुआवजा देने की मांग की है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now