ख़बर को शेयर करें।

गढ़वा: भाजपा जिला मिडिया प्रभारी रितेश चौबे ने कहा कि जिला प्रशासन चैत्र नवरात्र रामनवमी पूजा के दौरान मांस मदिरा पर प्रतिबंध लगाए। उन्होंने कहा कि नवरात्र रामनवमी एवं चैत्र छठ पूजा का आयोजन गढ़वा सहित पूरे जिले भर में घुमधाम से बड़े पैमाने पर होता है। जिसमे गांव से लेकर शहर तक लाखों-लाख की संख्या में श्रद्धालु पूजा में शामिल होते हैं। चैत्र नवरात्र रामनवमी पूजा हिन्दुओं का प्रमुख त्योहार है। उन्होंने कहा कि हर जगह सार्वजनिक स्थानों पर खुलेआम अंडा मांस मछली का दुकान खुली रहती है जिससे श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए नवरात्र प्रारंभ से लेकर रामनवमी उत्सव  तक सार्वजनिक स्थानों पर मांस मदिरा मछली अंडा आदि के बिक्री पर प्रतिबंध लगाई जाए। ताकी पुजा में किसी भी प्रकार से व्यवधान उत्पन्न नहीं हो सके। उन्होंने कहा कि भारतीय नववर्ष हिन्दूओं के आस्था का यह त्योहार गढ़वा में विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्वारा नवरात्रि रामनवमी का त्योहार भव्य एवं दिव्य तरीके से मनाया जाता है गढ़वा में नवरात्रि रामनवमी पुजा के दौरान श्रद्धालुओं का आवागमन सभी चौक चौराहों गली मुहल्लों में होता है जिसमे मांस मछली अंडा मदिरा का दुकान खुलने से पुजा में श्रद्धालुओं को परेशानी होगी। उन्होंने कहा कि पुजा के दौरान शहर में साफ सफाई नगर परिषद द्वारा ठीक से कराया जाए। साथ ही चैत्र नवरात्र के दौरान छठ पूजा भी गढ़वा में मनाया जाता है इसके लिए विभिन्न छठ घाट की साफ सफाई भी कराई जाए।