---Advertisement---

म्यांमार और थाइलैंड में भूकंप ने मचाई तबाही, 107 लोगों की मौत

On: March 28, 2025 3:24 PM
---Advertisement---

Earthquake: म्यांमार-थाईलैंड समेत 5 देश आज भूकंप के झटकों से थर्रा उठे‌। भूकंप का सबसे अधिक असर म्यांमार और थाइलैंड में देखने को मिला है। म्यामांर में रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.7 मापी गई। भूकंप का केंद्र म्यांमार में जमीन के 10 किलोमीटर नीचे था। म्यांमार में भूकंप के चलते 103 लोगों के मारे जाने की खबर है। थाईलैंड में 4 लोगों की मौत हुई है। यहां 50 से ज़्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। इसके अलावा, चीन में भी दो लोग घायल हुए हैं। हालांकि यह आंकड़ा अभी और बढ़ेगा, क्योंकि जैसे-जैसे मलबा हटेगा, वैसे-वैसे हताहतों की संख्या बढ़ेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप से मची तबाही के बाद लोगों की सुरक्षा की कामना की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस घड़ी में भारत दोनों देशों को हर संभव मदद करने के लिए तैयार है। उन्होंने विदेश मंत्रालय को सहायता प्रदान के लिए म्यांमार और थाईलैंड की सरकारों के साथ संपर्क करने के निर्देश दिए हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now