सीएम भजनलाल के वि०स० क्षेत्र जयपुर तेजाजी मंदिर में असमाजिक तत्वों की तोड़फोड़,विरोध में भारी बवाल,बाजार बंद,पुलिस का लाठी चार्ज

ख़बर को शेयर करें।

जयपुर: जयपुर के तेजाजी मंदिर में सामाजिक तत्वों के द्वारा मूर्तियों को खंडित करने के बाद लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है विश्व हिंदू परिषद के लोगों के द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया जा रहा है। लोगों ने जबरदस्त हंगामा किया है। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए लाठी चार्ज कर दिया है। लोगों ने बाजार को बंद कर दिया है उसके बाद धरने पर बैठ गए हैं। गुस्साए लोगों ने टायरों में आगजनी की है।

बताया जा रहा है कि वीर तेजाजी मंदिर में तोड़फोड़ की गई है।

बताया जा रहा है कि आक्रोशित लोगों ने आग जलाकर रास्ता जाम किया है। फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई है। आग बुझाने का प्रयास जारी है।

मौके वारदात पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गई है और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बल प्रयोग कर रही है। लोग जयपुर कोटा मार्ग को बाधित करना चाह रहे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें जबरन हटा दिया। कई लोगों को हिरासत में लिए जाने की खबर है।

बताया जा रहा है कि जयपुर के सीएम भजनलाल के विधानसभा क्षेत्र में वीर तेजाजी मंदिर की मूर्ति तोड़ने की घटना के बाद बवाल मचा गया है। हजारों लोगों सड़को पर नारेबाजी की और टायर जलाकर विरोध जताया। बता दें, शुक्रवार देर रात कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मूर्ति खंडित किए जाने के विरोध में शनिवार सुबह सैकड़ों श्रद्धालु और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया।

विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं सहित स्थानीय लोगों ने जयपुर-टोंक रोड पर जाम लगाया और दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस और प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

सांसद हनुमान बेनीवाल की सख्त चेतावनी

जयपुर में प्रताप नगर के सेक्टर 3 में लोक देवता वीर तेजाजी महाराज की मूर्ति असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ने की जानकारी संज्ञान में आई, मैंने जयपुर पुलिस कमिश्नर से मूर्ति को तोड़ने वाले बदमाशों का शीघ्रता से पता लगाकर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही करने के संदर्भ में बात की है, असामाजिक तत्वों द्वारा ऐसी हरकत करना जन -आस्था के साथ खिलवाड़ है, लाखों -करोड़ों लोगों की आस्था तेजाजी में है और आस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

वहीं, विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री विष्णु शर्मा ने बताया कि यह तेजाजी का मंदिर वर्षों पुराना स्थान है, इसकी आस्था हिंदू समाज के लाखों लोगों में है। यहां हर साल मेला लगता है। उन्होंने बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों ने तेजाजी की मूर्ति को खंडित किया है। इससे लोगों की धार्मिक भावना आहत हुई है, इसलिए विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ में सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों ने सड़क जाम किया है। जब तक पुलिस प्रशासन की ओर से ठोस आश्वासन नहीं मिलता, लोग सड़कों पर रहेंगे। हमने इसके लिए पुलिस प्रशासन को 12 घंटे का अल्टीमेटम दिया है, वहीं पुलिस ने भी 12 घंटे का समय दिया है।

पुलिस खंगाल रही है आसपास के CCTV फुटेज

बताते चले कि स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस ने पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। जयपुर पुलिस ने कहा कि हम मंदिर में लगे CCTV फुटेज खंगाल रहे हैं और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा। धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को लेकर भी सतर्कता बरती जा रही है।

एसपी तेजस्विनी गौतम ने धरनास्थल पहुंचकर लोगों से समझाइश की। उन्होंने कहा कि जिन्होंने भी यह कृत्य सोच-समझकर किया है या फिर असमाजिक तत्वों ने ऐसा किया है, उन्हें जल्द ही पकड़ा जाएगा। एसपी ने हंगामा कर रहे लोगों से कहा कि सबसे पहले आप धरनास्थल से हटो, जिससे हम आरोपियों को पकड़ने में पूरा ध्यान फोकस कर सकें। साथ ही लोगों की मांग पर उन्होंने कहा कि जल्द ही तेजाजी की ऐसी ही प्रतिमा की स्थापना की जाएगी।

शहर में बढ़ा तनाव, सांगानेर में बाजार बंद

घटना के विरोध में सांगानेर क्षेत्र में कई संगठनों ने प्रदर्शन किया और प्रताप नगर सेक्टर-3 के बाजार भी बंद कर दिए गए। पिंजरापोल गौशाला के सामने से और सांगानेर पुलिया के नीचे से ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है। स्थानीय लोगों ने घटना की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। प्रशासन लगातार प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास कर रहा है।

Video thumbnail
एक्शन में दिखे बीडीओ , मनरेगा योजना में जेसीबी से हो रहे कार्य पर रोजगार सेवक को लगाई फटकार
02:27
Video thumbnail
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बोले संसद ही सर्वोपरि उससे बढ़कर कोई नहीं,SC के अधिकार पर उठाए सवाल
03:07
Video thumbnail
गढ़वा में सरस्वती चिकित्सालय में पलामू प्रमंडल का पहला कंपोनेंट ब्लड बैंक शुरू
05:27
Video thumbnail
ऑपरेशन "डाकाबेड़ा" में मारा गया एक करोड़ रुपए का इनामी विवेक, रातभर हुई नाकेबंदी
04:37
Video thumbnail
रामगढ़: रजरप्पा अवैध कोयला खदानों में लगी भीषण आग, निकल रहा धुएं का गुब्बार, दहशत में लोग
01:35
Video thumbnail
बिग ब्रेकिंग: देखें लाइव बोकारो सुरक्षा बल और नक्सलियों की मुठभेड़,6 नक्सली ढेर, मुठभेड़ जारी
00:48
Video thumbnail
बंगाल में हिंदुओं पर हमलों के विरोध में गुमला में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल का आक्रोश प्रदर्शन
03:04
Video thumbnail
पालकोट में करंज पेड़ के नीचे ले रही थी शरण, वज्रपात ने ले ली जान
01:12
Video thumbnail
सुबह एक्सरसाइज कर रहा था शख्स, थककर बैठा और गिरकर हो गई मौत
01:58
Video thumbnail
अंबाटोली में छापर जतरा टोंगरी से शंभु पतरा तक जर्जर सड़क बनी हादसों का कारण
03:54
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles