ख़बर को शेयर करें।

बिहार: अपराधी बेलगाम हैं। फिर एक बार अब नालंदा के धरहरा गांव में भाजपा नेता और पूर्व मंत्री आरसीपी सिंह से मिलने आए उनके रिश्तेदार को अपराधियों के द्वारा गोली मारे जाने की खबर है। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है।

इधर भाजपा नेता आरसीपी सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए खुद आरोप जदयू नेता पर लगाया है।

गोलाबारी में घायल युवक का नाम पिंटू कुमार बताया जा रहा है। घायल पिंटू का कहना है कि घर आए तीन अपराधी ने कहा कि तुम सुधर जाओ आरसीपी सिंह को तो बर्बाद कर देंगे। तुम सुधर जाओ। इतने में मैं पीछे हटा तो एक ने पिस्तौल निकाल ली जब मैंने कहा कि मैं आरसीपी सिंह का रिश्तेदार हूं मुझे क्यों मार रहे हो। इस पर उन्होंने फायरिंग कर दी।

इधर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भी बिहार सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि

बिहार में गुंडाराज स्थापित कर चैन की बंसी बजा रही है चाचा भतीजे की सरकार

पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री आरसीपी सिंह के रिश्तेदार पिंटू कुमार पर अपराधियों ने अंधाधुंध गोलियां चलाईं।

बिहार की जनता खौफ के साए में जी रही है और बिहारवासी गुंडाराज की भेंट चढ़ते जा रहे हैं।

नीतीश बाबू के राज में बिहार में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है।