---Advertisement---

सरायकेला: सुरक्षा बलों को मिली नक्सलियों के खिलाफ फिर बड़ी सफलता, 5-5 किलो के दो आईईडी बम बरामद

On: March 30, 2025 3:54 PM
---Advertisement---

सरायकेला: पूरे प्रदेश में नक्सलियों के खिलाफ मुहिम चली हुई है। केंद्र के निर्देशानुसार नक्सलियों की सफाई के लिए सुरक्षा बल नक्सलियों को ढूंढ ढूंढ कर मार रहे हैं और उनके हथियार जप्त कर रहे हैं जिसके नक्सली अब अपनी अस्तित्व की अंतिम लड़ाई लड़ रहे हैं। इसी क्रम में चाईबासा पुलिस, कोबरा 203 BN, 209 BN, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ की ज्वाइंट एक्शन टीम को छोटानागरा में बड़ी सफलता मिलने की खबर आ रही है। नक्सलियों के दो बड़े आईईडी बम सुरक्षा बलों के हाथ से चढ़ गए जिसका वजन तकरीबन5- 5 किलोग्राम बताया जा रहा है। जिसे सुरक्षा बलों के बम निरोधक दस्ते में डिफ्यूज कर दिया है।

बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को भारी नुकसान पहुंचाने के लिए उक्त बम रखे थे।

बता दें कि नक्सलियों के मेन नेता सुरक्षा बलों के टारगेट पर हैं ।विशेष अभियान की शुरुआत और बरामदगी यह विशेष संयुक्त अभियान 4 मार्च 2025 से छोटानागरा और जराईकेला थाना के सीमावर्ती जंगली एवं पहाड़ी क्षेत्रों में चलाया जा रहा है।

इसी अभियान के तहत छोटानागरा थानान्तर्गत वनग्राम डिकू पोंगा और हथनाबेरा के बीच जंगली क्षेत्र में ये आईईडी बम बरामद किए गए।सुरक्षा बलों की सतर्कता और नक्सलियों के खिलाफ इस अभियान के सफलतापूर्वक संचालन से सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के मंसूबों को नाकाम किया है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now