‘वह 10 ओवर दौड़ते हुए बल्लेबाजी नहीं कर सकते’, धोनी पर उठे सवाल; कोच फ्लेमिंग का चौंकाने वाला खुलासा
IPL 2025: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है. राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम ने रविवार को गुवाहाटी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को आखिरी गेंद तक खिंचे एक बेहद रोमांचक IPL मुकाबले में 6 रन से हरा दिया. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को आखिरी 6 गेंदों में जीत के लिए 20 रन चाहिए थे. महेंद्र सिंह धोनी आखिरी ओवर में मैच फिनिश नहीं कर पाए और 11 गेंदों पर 16 रन बनाकर आउट हो गए. उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं करने पर महेंद्र सिंह धोनी के आलोचक उन पर सवाल उठा रहे हैं।
- Advertisement -