---Advertisement---

सरायकेला: पत्नी और 5 साल के नाबालिग मासूम का हत्यारोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा

On: March 31, 2025 3:14 PM
---Advertisement---

सरायकेला: चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक शराबी ने अपनी पत्नी और 5 वर्षीय बेटे की धारदार हथियार से हत्या कर दी।

जानकारी के अनुसार, सुखराम मुंडा ने अपनी पत्नी रविवारी सिंह और बेटे गोलू मुंडा की हत्या की, जब उन्हें सुबह खाना नहीं मिला तो खटिया में सोए अवस्था में गला रेतकर हत्या कर दिया। हत्या में प्रयुक्त समान बरामद किया गया। पोस्टमार्टम जांच के उपरांत पता चलेगा हत्या किसे किया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

चांडिल अनुमंडल डीएसपी कार्यालय में प्रेस वार्ता में डीएसपी अरविंद कुमार सिन्हा ने बताया कि आरोपी को शराब की लत थी और वह अक्सर नशे में रहता था। उन्होंने आगे बताया कि अनुमंडल क्षेत्र में अवैध देशी शराब की बिक्री और चुलाई पर रोक लगाने के लिए आम नागरिकों और सोशल मीडिया के लोगों को भी जागरूकता में हिस्सा लेना चाहिए। तभी अवैध शराब चुलाई और बिक्री पर रोक लगेगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now