---Advertisement---

अजमेर की केमिकल फैक्ट्री में नाइट्रेट गैस लीक, मालिक की मौत; 60 से ज्यादा बीमार

On: April 1, 2025 7:43 AM
---Advertisement---

राजस्थान: अजमेर जिले के ब्यावर में बलाड रोड पर सुनील ट्रेडिंग कंपनी केमिकल फैक्ट्री में नाइट्रेट गैस लीक होने से फैक्ट्री मालिक (सुनील सिंघल) की मौत हो गई जबकि 60 से अधिक लोग बीमार हो गए। गैस के असर से लोगों को सांस लेने में तकलीफ, आंखों में जलन और घबराहट होने लगी। प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री के आसपास का क्षेत्र खाली कराया और प्रभावित लोगों को स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं प्रशासन ने फैक्ट्री सीज करने का आदेश जारी कर दिया है।

फैक्ट्री मालिक सुनील सिंघल ने गैस रिसाव को नियंत्रित करने का प्रयास किया, लेकिन लगातार गैस के संपर्क में रहने से उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें तुरंत अजमेर के जेएलएन अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

गैस रिसाव से 60 से अधिक लोग प्रभावित हुए, जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रशासन ने तत्काल एंबुलेंस की व्यवस्था कर प्रभावित लोगों को सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया। कई पालतू और आवारा पशुओं की भी इस गैस की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और रात 11 बजे तक गैस रिसाव पर काबू पा लिया गया। एहतियातन पूरे इलाके को खाली करवा दिया गया और प्रभावित क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गई है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now