---Advertisement---

सिसई: प्रकृति पर्व सरहुल के अवसर पर केन्द्रीय सरना समिति के तत्वाधान में निकाली गई भव्य शोभायात्रा

On: April 1, 2025 3:59 PM
---Advertisement---

मदन साहु

सिसई (गुमला): प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न गांवों से सरना धर्मावलंबी केन्द्रीय सरना स्थल सिसई थाना चौक में एकत्रित हुए। सरना स्थल पर पाहन पुजार के द्वारा मां सरना का पूजा अर्चना किया गया एवं समस्त प्रखण्ड वासियों के सुख समृद्धि व शान्ति के लिए मां सरना से प्रार्थना किया गया। एवं पाहन के द्वारा सभी को फुलखोंसी किया गया। तत्पश्चात अपराह्न 4 बजे सरना स्थल से शोभा यात्रा निकाला गया। सभी गांवों के सरना धर्मावलंबी अपने पारंपरिक वेशभूषा में मांदर के थाप पर झूमते नाचते शोभा यात्रा में शामिल हुए।

इस शोभा यात्रा में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव,जिला परिषद अध्यक्ष किरण माला बाड़ा, केन्द्रीय सरना समिति के सचिव, मुखिया शोभा देवी,सुनीता कुमारी, सुगिया देवी, शकुन्तला देवी एवं कई गणमान्य शामिल थे। शोभा यात्रा सरना स्थल थाना चौक से शुरू हुआ जो थाना रोड, बसिया रोड, मेन रोड होते हुए पुराना ब्लॉक परिसर सरना स्थल सिसई पहुंचकर समापन हुआ। इस बीच विभिन्न चौक चौराहे पर सरना धर्मावलंबियों के लिए समाजसेवियों के द्वारा स्टॉल लगाकर शरबत व चने का वितरण किया गया। विशेषकर विश्व हिन्दू परिषद ,बजरंगदल सिसई के कार्यकर्ताओं द्वारा रेफरल अस्पताल सिसई के समक्ष स्टॉल लगाया गया था।

जहां हिन्दू जागरण के प्रदेश परावर्तन प्रमुख संजय वर्मा,विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल प्रखण्ड सिसई के पंकज साहू, रोहित शर्मा, मुकेश श्रीवास्तव, सुमित महली, मनोज वर्मा, रोहित श्रीवास्तव, उदयचंद देवघरिया, विपिन झा, रामानन्द सिंह ,उदय कुशवाहा, मदन साहू एवं कार्यकर्ताओं ने सरना सनातन एकता का परिचय देते हुए केन्द्रीय सरना समिति के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को माला पहनाकर स्वागत किए। और सरना समिति के लोगों के साथ मांदर के थाप पर थिरके। तथा शरबत और चना का वितरण किया गया।

शोभा यात्रा के दौरान शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सिसई पुलिस पूरे मुस्तैद से खड़े रहे। थाना चौक से लेकर विभिन्न चौक चौराहों पर पुलिस बल तैनात थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now