ख़बर को शेयर करें।

रांची: सरहुल पर मंगलवार दोपहर रांची के सिरमटोली में दो पक्षों के बीच झड़प से तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई। यह झड़प उस वक्त हुई, जब यहां मुख्य सरना स्थल पर पूजा करने पहुंचे। सीएम हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन को आदिवासियों के एक समूह ने काले झंडे दिखाए और माथे पर काली पट्टी लगाकर उनका विरोध किया।

सीएम का विरोध करने वाले आदिवासी समूहों की अगुवाई पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव कर रही थीं। उनके साथ कई लोग माथे पर काली पट्टी बांधे हुए थे। यह विरोध प्रदर्शन रांची की केंद्रीय सरना समिति के नेता अजय तिर्की को नागवार गुजरा। तिर्की और उनके समर्थक काला झंडा दिखाने वालों का विरोध करने लगे। उनके बीच तीखी बहस और झड़प होने लगी। मौके पर मौजूद पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने हालात को संभाला। इसी बीच सीएम हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने सिरमटोली सरना स्थल पर कड़ी सुरक्षा के बीच पूजा-अर्चना की और इसके बाद वहां से आदिवासी हॉस्टल में सरहुल पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने रवाना हो गए।

दरअसल, आदिवासियों के कई संगठन सिरमटोली सरना स्थल के पास से गुजरने वाले फ्लाईओवर के रैंप को हटाने की मांग पर दो महीने से आंदोलन कर रहे हैं। उन्होंने इसी मुद्दे पर मंगलवार को काले झंडे दिखाए तो आदिवासियों के दूसरे समूह ने विरोध जताया।