---Advertisement---

जमशेदपुर: बिस्टुपुर LIC ऑफिस में करीब 55 लाख की रहस्यमय चोरी, पुलिस जांच में जुटी

On: April 2, 2025 4:28 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर : बिष्टुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मेन रोड स्थित एलआईसी कार्यालय में करीब 55 लाख रुपए की चोरी का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच और जांच में लग गई है।

चोरी की घटना का खुलासा उस वक्त हुआ जब बुधवार सुबह कार्यालय के कर्मचारी पहुंचे तो उन्होंने लॉकर खुला पाया, जिसमें रखी नकदी गायब थी। जांच के दौरान यह भी पता चला कि कार्यालय की खिड़की टूटी हुई थी।

ब्रांच के सीनियर मैनेजर राकेश रंजन सिन्हा के मुताबिक सुबह कर्मचारियों।ने देखा की सीसीटीवी कैमरे बंद थे. इसके बाद जब इंजीनियर को बुलाकर जांच कराई गई, तो पता चला कि सीसीटीवी का डीवीआर भी गायब है. इसके बाद जब लॉकर रूम की जांच की गई, तो पाया गया कि लॉकर का दरवाजा टूटा हुआ था।बताया जा रहा है कि लॉकर में 55 लाख रुपये रखे थे।फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now