ट्रंप की नीति ने किया कंगाल, भारत के शेयर निवेशकों को व्यापार के 10 सेकंड के भीतर 1.93 लाख करोड़ रुपये का घाटा

On: April 3, 2025 6:07 AM

---Advertisement---
Sensex-Nifty Crashed: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ट ट्रंप के दुनिया के कई देशों पर टैरिफ लगाए जाने के बाद रातों-रात शेयर बाजार में खलबली मच गई। ट्रंप प्रशासन की ओर से भारत पर 26 प्रतिशत पारस्परिक टैरिफ ने भारत के शेयर निवेशकों को व्यापार के 10 सेकंड के भीतर 1.93 लाख करोड़ रुपये का घाटा पहुंचाया। बीएसई बाजार पूंजीकरण के अनुसार, निवेशकों की संपत्ति बुधवार को 4,12,98,095 रुपये से 1,93,170 करोड़ रुपये घटकर 4,11,04,925 करोड़ रुपये रह गई। बाजार खुलते ही सेंसेक्स 450 अंकों तक नीचे चला गया। वहीं दूसरी ओर निफ्टी भी 180 से ज्यादा अंकों तक टूटा।
एमके की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि अगर देश पर 25 फीसदी टैरिफ लगता है तो भारत को 31 बिलियन डॉलर का तक का नुकसान हो सकता है। वहीं अमेरिका ने टैरिफ 26 फीसदी लगाया गया है। इस टैरिफ की वजह से आईटी स्टॉक्स और बैंकिंग शेयरों में ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है। टीसीएस और इंफोसिस के शेयरों में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है। जानकारों की माने शेयर बाजार टैरिफ का असर ज्यादा दिनों तक और गहरा देखने को नहीं मिलेगा।
ट्रंप के ऐलान बाद सुबह खुले शेयर बाजार में बैंकिंग और आईटी शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस के शेयर 2.40 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। जबकि इंफोसिस के शेयर में 2.28 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही थी। एचसीएल टेक और टेक महिंद्रा के शेयर 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। वहीं दूसरी ओर टाटा मोटर्स और अडानी पोर्ट के शेयर में भी एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। रिलायंस इंडस्ट्रीज और भारत एसरटेल के शेयरों में करीब एक फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।